वाराणसी :फर्जी अफसर बनकर रंगदारी वसूलने वाले 2 शातिर बदमाशों को वाराणसी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों शातिरों ने कभी GST अफसर बनकर तो कभी खुद को मुंबई का डॉन बताकर लूटपाट की. अब इन शातिरों को पुलिस ने दबोच लिया है.
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश फिल्मी स्टाइल में रंगदारी मांगते थे. इन्होंने पहले खुद को GST अफसर बताकर कपड़ा व्यापारी से रंगदारी वसूली. इसके बाद उन्होंने खुद को मुंबई के डॉन(Don) का भाई बताकर वसूली की. बदमाशों ने कई व्यापारियों से कुल 30 लाख रुपये की वसूली की थी. पकड़े गए दोनों बदमाशों में से एक ठगी का शिकार हुए व्यापारी के चचेरे भाई का बेटा है और दूसरा उसका दोस्त है.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश व्यापारियों को फोन करके उनके बच्चों को शार्प शूटर से मरवाने की धमकी देते थे. धमकी की डर से व्यापारी बदमाशों को मोटी रकम थमा देते थे. ठगी का शिकार हुए व्यापारी ने घटना की शिकायत लक्सा थाने में की थी, तहीर के आधार पर पुलिस ने एक टीम तैयार करके जाल बिछाया. पुलिस की इस चाल में दोनों बदमाश फंस गए. रंगदारी की रकम से दोनों बदमाशों ने खूब मौज मस्ती की और गर्लफ्रेंड पर लाखों रुपये उड़ाए. पकड़े गए अभियुक्तों ने व्यापारी नरेन्द्र गुप्ता से सेल्स टैक्स अधिकारी राजेन्द्र बनकर व्यापारिक माल को जब्त कराने की धमकी दी थी. इसके अलावा व्यापारी को उनके परिवार को किडनैप करके जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पहली बार उन्होंने 10 फरवरी 2022 को टाटा कन्सल्टेन्सी सर्विसेस कार्यालय की गली में एक लाख रुपये तथा दूसरी बार 16 मार्च 2022 को कबीर बाबा आश्रम लहरतारा के पास 2 लाख रुपये तथा तीसरी बार 13 अप्रैल 2022 को ब्राडवे होटल के पास 10 लाख रुपये की वसूली की थी. चौथी बार अभियुक्तों ने 17 मई 2022 को 15 लाख रुपये मड़ौली पुलिस चौकी जाने वाले मार्ग पर और 5वीं बार 23 मई 2022 को फिर से ब्राडवे होटल के पास 2 लाख रुपये की रंगदारी वसूली थी. इस तरह से अभियुक्तों ने अब तक कुल 30 लाख रुपये की रंगदारी वसूली थी. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, एक आईफोन, एक कीपैड मोबाइल व 6 लाख 60 हजार रुपये नकदी बरामद हुई है.
इसे पढ़ें- पीयूष जैन पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया, जांच शुरू