वाराणसीः शहर के रेशमा कटरा इलाके में देर शाम दुकान खोलते ही दो युवक एकाएक से झुलस गए. इस इलाके में सोने चांदी की रिफाइन का काम होता है. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवकों को मंडली अस्पताल कबीर चौरा में भर्ती कराया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया.
वाराणसी में दुकान खोलते ही झुलसे दो युवक, हालत गंभीर - वाराणसी की न्यूज़
वाराणसी के रेशमा कटरा इलाके में देर शाम दुकान खोलते ही दो युवक एकाएक झुलस गए. इस इलाके में सोने चांदी की रिफाइन का काम होता है. युवकों के झुलसने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
इस घटना में घायल दोनों युवकों में से एक युवक के पिता सुधीर ने बताया कि वो कैंसर पीड़ित है. इसी के इलाज के लिए उनका बेटा दुकान पहुंचा था. सुधीर के मुताबिक जैसे ही दुकान का दरवाजा खुला वैसे ही गैस नुमा हवा एकाएक आई. जिसकी वजह से दोनों झुलस गए. प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि बैट्री की गैस लीक होने की वजह से ये हादसा हुआ. लोगों ने बताया कि इससे पहले भी इस इलाके में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.
आपको बता दें कि इस इलाके में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. सोने-चांदी के टंच के काम में इस्तेमाल होने वाली गैस के लीक होने की वजह इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. इस संबंध में कैंसर पीड़ित सुधीर ने बताया कि उसके इलाज के पैसे लेने के लिए उसका बेटा और उसका भांजा दुकान गए थे. इसी दौरान एकाएक घटना घटित हुई. उन्होंने बताया कि फिलहाल घायल दोनों युवकों का इलाज मंडली अस्पताल में चल रहा है. अभी भी दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.