उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी विकास प्राधिकरण के दो जेई सस्पेंड, भ्रष्टाचार का लगा आरोप - two je of varanasi development authority suspended

भ्रष्टाचार,अननियमितता और काम को लेकर लापरवाही के मामले में वाराणसी विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया है. बता दें कि गुरूवार देर शाम विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने वीडीए के दो जेई को शासन स्तर से सस्पेंड कर दिया है. पिछले दिनों जूनियर इंजीनियर रामचंद्र यादव और जूनियर इंजीनियर आनंद कुमार अस्थाना की शिकायत मिली थी, लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर उन्होंने यह कदम उठाया है.

वाराणसी विकास प्राधिकरण के दो जेई सस्पेंड
वाराणसी विकास प्राधिकरण के दो जेई सस्पेंड

By

Published : Sep 3, 2021, 7:00 AM IST

वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार को लेकर मिली शिकायत के बाद गुरूवार देर शाम विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने वीडीए के दो जेई को शासन स्तर से सस्पेंड कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद विकास प्राधिकरण में हड़कंप मचा हुआ है.



दरअसल, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ईशा दुहन के पास पिछले दिनों जूनियर इंजीनियर रामचंद्र यादव और जूनियर इंजीनियर आनंद कुमार अस्थाना की शिकायत मिली थी, लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर उन्होंने यह कदम उठाया है.

बता दें कि रामचंद्र यादव के खिलाफ आदमपुर वार्ड से शिकायतें मिली थीं और आरोप था कि रामचंद्र यादव ने नियमों को ताक पर रखकर चमन मानचित्र को स्वीकृति दी थी. उनकी तैनाती के दौरान जैतपुरा वार्ड में कई अवैध निर्माण भी हुए थे और उन्होंने इस पर अंकुश लगाने का कोई प्रयास नहीं किया गया. इसके अलावा 11 अक्टूबर 2020 को 25000 रुपये घूस मांगने से संबंधित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस शिकायत के आधार पर रामचंद्र यादव को प्रदेश सरकार को रिपोर्ट भेजकर निलंबित करने का आग्रह किया गया था.

इसके अलावा 21 जुलाई को शहर के निरीक्षण के दौरान नगवा वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना और उसके आसपास कार्य स्थल तक 100 से अधिक संख्या में भवनों का निर्माण कार्य नियमों के विपरीत मिला था. जिसके आधार पर जूनियर इंजीनियर आनंद कुमार अस्थाना को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी उनकी तरफ से कोई जवाब न मिलने के बाद उनके खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई है. इसके अतिरिक्त मानचित्र आवेदनों का समय से निस्तारण न करने को लेकर भी आनंद कुमार की कई शिकायतें मिली थीं.


मचा हड़कंप

फिलहाल इन दो जूनियर इंजीनियर कि निलंबन कार्रवाई के बाद विकास प्राधिकरण में एक बार फिर से हड़कंप की स्थिति मची हुई है, क्योंकि उपाध्यक्ष के पद पर ईशा दोहन के आने के बाद से लगातार एक के बाद एक कई बड़ी कार्रवाई होती रही है और अवैध निर्माण को लेकर काफी सख्ती देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details