वाराणसी: आबकारी आयुक्त व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध अभियान तेज गति से बढ़ा दिया है. गुरुवार को आबकारी विभाग ने छापेमारी के दौरान अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
आबकारी विभाग ने मारा छापा, दो शराब तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी जिले में आबकारी विभाग की टीम ने कादीपुर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने कंजड़ बस्ती परानापुर में छापा मारा. टीम ने वहां से भारी मात्रा में लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये. साथ ही 95 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, गुरुवार सुबह आबकारी विभाग की टीम ने कादीपुर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने कंजड़ बस्ती परानापुर में छापा मारा. टीम ने वहां से भारी मात्रा में लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 95 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
आबकारी निरीक्षक अभय सिंह ने बताया कि कंजड़ बस्ती में सुबह छापा मारा गया था, जहां ढाई क्विंटल लहन व शराब बनाने के उपकरण को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इस दौरान 95 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने पुरानापुर, कोनिया, नक्खीघाट में भी दबिश दी.