वाराणसी: सर्व विद्या की राजधानी कहा जाने वाला काशी हिंदू विश्वविद्यालय एक बार फिर अशांत दिख रहा है, जहां छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. वहीं इसके बाद बिरला छात्रावास और लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में रहने वाले छात्रों के बीच काफी देर तक पत्थरबाजी भी हुई.
BHU में छात्रों के दो गुट भिड़े, जमकर हुई पत्थरबाजी - बीएचयू लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में गुरुवार को बिरला और लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्र आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चले. वहीं सूचना मिलते ही कईं थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया.
छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट
सूचना मिलते ही कईं थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और छात्रों को समझाया. पुलिस के मुताबिक दो छात्रावास के छात्रों का आपसी विवाद है. दरअसल दो छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद दोनों छात्रावासों के छात्र आपस में भिड़ गए थे. फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स और जिला प्रशासन लगातार छात्रों से बात करने का प्रयास कर रहा है.
पढ़ें:UPPCL पीएफ घोटाले पर बोले कैबिनेट मंत्री राजभर, किसी सरकारी कर्मचारी का पैसा नहीं डूबेगा