उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू में छात्र की पिटाई - बीएचयू में छात्रों के बीच मारपीट

वाराणसी के बीएचयू सेंट्रल ऑफिस में छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट के एक छात्र की जमकर पिटाई की. जूनियर डॉक्टरों के गुट ने बिरला गुट छात्र की सुरक्षाकर्मियों के सामने पिटाई की.

बीएचयू में छात्र की पिटाई.
बीएचयू में छात्र की पिटाई.

By

Published : Dec 14, 2020, 10:52 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट के एक छात्र की जमकर पिटाई की. घटना विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑफिस में हुई. जूनियर डॉक्टरों के गुटों ने बिरला गुट छात्र की सुरक्षाकर्मियों के सामने पिटाई की. बिरला का छात्र माइग्रेशन और टीसी लेने के लिए वहां पहुंचा था.


जानकारी के अनुसार कला संकाय में पढ़ने वाले दर्शित पांडे नाम के छात्र जूनियर डाॅक्टरों के गुट ने हमला हुआ. वहीं पिछले दिनों बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भी मारपीट हुई थी. पीड़ित छात्र ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड और लंका थाने में इस संबंध में लिखित में शिकायत दी है. पीड़ित छात्र ने मेडिकल छात्र विकास मौर्य पर पिटाई करने का आरोप लगाया. वहीं मौके पर बीएचयू प्रॉक्टोरियल के सदस्य भी पहुंचे. वहीं इस पूरे मामले में अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details