उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: मकान का छत गिरने से दो लड़कियां घायल - दो लड़कियां घायल

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक मकान का छत गिरने से दो लड़कियां घायल हो गईं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है.

roof collapsed in varanasi
वाराणसी में मकान का छत गिरने से दो लड़कियां घायल.

By

Published : Sep 21, 2020, 7:14 PM IST

वाराणसी:जनपद के कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पुराने मकान का छत बारिश की वजह से नीचे आ गिरा. इससे नीचे पढ़ाई कर रही दो लड़कियां घायल हो गईं, जिसमें एक लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दूसरी लड़की को मामूली चोटें आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मलबे से लड़कियों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

ढही छत.

कोतवाली थाना अंतर्गत राज मंदिर के पास हल्की बारिश के कारण एक मकान का छत गिर गया. इससे दो बच्चियां घायल हो गईं. मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज ने पहुंचकर घायल लड़कियों को जिला मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें:अनलॉक-4: सैलानियों के लिए खुला सारनाथ का पुरातात्विक संग्रहालय

स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान पहले से जर्जर हो चुका था. आज उसकी चपेट में आने से दो लड़कियां घायल हो गईं. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मकान की स्थिति देखकर अन्य लोगों को उस मकान से बाहर निकलने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details