उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: संवासिनी गृह से फरार हुई युवतियां, एक को पकड़ा गया, एक की तलाश जारी - संवासिनी गृह से सामने आई बड़ी लापरवाही

यूपी के वाराणसी में संवासिनी गृह से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां युवतियां दीवार फांदकर फरार हो गई. हालांकि एक युवती को पकड़ लिया गया है. वहीं, दूसरी युवती की तलाश की जा रही है.

etv bharat
संवासिनी गृह से फरार हुई युवतियां

By

Published : Jan 21, 2020, 5:33 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय जिले के जेतपुरा स्थित संवासिनी गृह से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां दो युवतियां संवासिनी गृह की दीवार पारकर फरार हो गई. हालांकि एक युवती को पकड़ लिया गया है. वहीं, दूसरी युवती की तलाश की जा रही है.

संवासिनी गृह से फरार हुई युवतियां.

बाथरूम के रास्ते दीवार फांदकर हुई फरार

  • मामला जेतपुरा स्थित बागेश्वरी इलाके के संवासिनी गृह का है
  • बीते सोमवार को दो युवतियां बाथरूम के रास्ते से दीवार फांदकर भाग गई.
  • इस बात का पता काफी देर बाद चला और खोजबीन शुरू हुई.
  • समाज नगरी के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवतियों को तलाशने शुरू किया.
  • एक को पकड़ने में कामयाबी मिली, लेकिन एक अभी भी फरार है.
  • सूचना जब डीएम तक पहुंची तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
  • पुलिस दूसरी युवती की तलाश कर रही है.


यह भी पढ़ें: गोण्डाः सरयू नदी में नाव पलटी, 12 से अधिक लोग लापता, एक का शव बरामद

मामले में लापरवाही करने वाले पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. प्रशासन ने दो सुरक्षा कर्मियों पर कार्रवाई के लिए महिला कल्याण निदेशालय और चार होम गार्डों पर कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट को पत्र लिखा है
-अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details