उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ मंदिर में पैसे लेकर स्पर्श दर्शन करवाने वाले 2 कर्मचारी गिरफ्तार - श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर (Sparsh Darshan at Kashi Vishwanath Temple) में पैसे लेकर स्पर्श दर्शन करवाने वाले 2 कर्मचारियों को अधिकारियों ने पकड़ लिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 24, 2023, 7:52 AM IST

Updated : May 24, 2023, 8:11 AM IST

वाराणसी:श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले भक्तों को आसानी से दर्शन कराने के नाम पर लंबे वक्त से मंदिर में ही तैनात कुछ सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मचारियों के द्वारा पैसा लेकर स्पर्श दर्शन कराए जाने की शिकायतें मंदिर प्रशासन को मिल रही थी. इसके बाद आज मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर आला अधिकारियों ने जब मंदिर का औचक निरीक्षण किया, तो मंदिर के गेट नंबर 4 पर तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड और वहां पर मौजूद एक सेवादार के द्वारा पैसे लेकर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करवाने और स्पर्श दर्शन करवाने की बात सामने आई. इसके बाद मुख्य कार्यपालक के आदेश पर दोनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई गई है.

दरअसल से काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. बढ़ती भीड़ और गर्मी की छुट्टियां होने की वजह से सुबह से शाम तक भक्तों की लंबी कतार लगने के कारण आरती और अन्य तरह के सुगम दर्शन के टिकट भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. इसका फायदा मंदिर के ही परिसर में रहने वाले कुछ कर्मचारी उठा रहे हैं. इस तरह की सूचनाएं लगातार मंदिर प्रशासन को मिल रही थीं, जिसके बाद मध्य प्रशासन हरकत में आया.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर और पुलिस टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें मंदिर का सिक्योरिटी गार्ड और सुलभ का सेवादार पैसा लेकर स्पर्श दर्शन कराते हुए पकड़ा गए. जिनके खिलाफ चौक थाने में एफ आई आर दर्ज कराया गया.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि शाम के समय औचक निरीक्षण में श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 पर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रोहित स्पर्श दर्शन के नाम पर पैसा लेता हुआ पाया गया. जांच करने पर पता चला कि इसमें सुलभ कंपनी का एक निशुल्क सेवादार अभिषेक भी उसके साथ संलिप्त था. दोनों के विरुद्ध मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर के कार्यों में बाधा पहुंचाने तथा दर्शनार्थियों से पैसा लेने के कारण सुसंगत धाराओं में एफआईआर चौक थाने में दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें- काशी में GST को मिला बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद, हुई 643 करोड़ की बढ़ोतरी

Last Updated : May 24, 2023, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details