वाराणसी: जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों किशोर मछलियों का शिकार कर रहे थे कि अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई. दोनों किशोरों की उम्र क्रमश: 16 और 12 वर्ष बताई गई है. घटनास्थल पर पुलिस मौजूद रही. मामला रोहनिया थाना क्षेत्र के दफ्फलपुर गांव का है.
वाराणसी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत - वाराणसी में तीन की मौत
यूपी के वाराणसी जिले में दो किशोरों और एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं लोटा थाना क्षेत्र में खेत की निराई करते समय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. लोहता थाना क्षेत्र के खेवशीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से किसान विजय पटेल की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर से ही गरज के साथ बारिश हो रही थी. खेवशीपुर निवासी विजय पटेल अपने खेत लोहराडीह में धान की निराई कर रहे थे तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर मौत हो गयी. आकाशीय बिजली से मौत की सूचना पर पहुंची लोहता पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.