वाराणसी: वाराणसी के मिर्जामुराद के कछवारोड क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव स्थित नेशनल हाईवे सड़क पर होली के त्योहार के दिन सोमवार की देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पूर्व प्रधान और उसके भतीजे को दरोगा ने कार से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया.
दरोगा की अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा-भतीजा की मौत
वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव के सामने नेशनल हाईवे सड़क पर मिर्जामुराद थाने पर तैनात दरोगा ने कार से बाइक सवार चाचा और भतीजे को कुचल दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं मौत से क्षेत्रीय लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घण्टो नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया.
दरअसल, भदोही जनपद के सिकंदरा गांव के निवासी 48 वर्षीय पूर्व प्रधान सेवालाल अपने 18 वर्षीय भतीजे के साथ राजातालाब स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे थे. इसी बीच अचानक मिर्जामुराद थाने के दरोगा विवेकानन्द सिंह ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस टक्कर में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई.
दोनों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण विनय सिंह और एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह के काफी प्रयास के बाद पांच घन्टे बाद जाम समाप्त कराया गया. इस दौरान सात किलोमीटर लम्बा जाम लग गया था.