वाराणसी: हिंदू जनजागृति समिति (Hindu Janajagruti Samiti) की ओर से वाराणसी में भारत को हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra Sammelan ) घोषित करने की मांग और हिंदुओं के खिलाफ हो रहे तमाम षड्यंत्र की बात कहते हुए. दो दिवसीय हिंदू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए हिंदू जनजागृति समिति के बिहार और यूपी के राज्य समन्वयक विश्वनाथ कुलकर्णी ने बताया कि सर तन से जुदा’ की खुलेआम घोषणा तथा हिंदू नेताओं की हत्याएं, ‘मकान बिकाऊ’ बोर्ड लगाकर हो रहा हिंदुओं का पलायन, शरणार्थी हिंदुओं के लिए ‘सीएए’ कानून लागू ना होना, जनसंख्या में असंतुलन होना, वक्फ बोर्ड की चल रही मनमानी, ज्ञानव्यापी का मुक्ति संघर्ष आदि अनेक विषयों पर हिंदुओं के स्वाभिमान एवं अस्तित्व की रक्षा हेतु भारत संवैधानिक दृष्टि से हिंदू राष्ट्र घोषित होना अनिवार्य है. जहां हिंदू राष्ट्र निर्माण के कार्य को गति देने के लिए वाराणसी में दो दिवसीय हिंदू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन होगा. जो 12 और 13 नवंबर को होगा. इस दो दिवसीय अधिवेशन में भारत और नेपाल को संवैधानिक हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए विशेष चर्चा होगी.