उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर होगा मंथन, जुटेंगे 500 प्रबंधक - CBSE School Managers Association UP

यूपी के वाराणसी में सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन यूपी के बैनर तले दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग 500 विद्यालयों के प्रबंधक शामिल होंगे. कार्यक्रम में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर मंथन किया जाएगा.

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति

By

Published : Jan 14, 2021, 4:51 AM IST

वाराणसी: जिले में सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन यूपी के बैनर तले वाराणसी के ओम विलास रिजॉर्ट में दो दिवसीय नई शिक्षा राष्ट्रीय नीति (NEP) का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में लगभग उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 500 प्रबंधक शामिल होंगे. कार्यक्रम में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर महामंथन किया जाएगा.

15 जनवरी को आयोजित होगा प्रोग्राम
सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर महामंथन करने के लिए 15-16 जनवरी को ओम विलास रिजॉर्ट में 'चलो बनारस' के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर सीबीएसई बोर्ड के सेकेट्ररी एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विशेषज्ञ अनुराग त्रिपाठी रहेंगे.

आयोजक ने दी जानकारी
आयोजक दीपक मधोक ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में सभी स्कूलों के लगभग 300 प्रबंधकों का रजिस्ट्रेशन हो गया है. 500 लोग आएंगे. चलो बनारस के महाकुंभ में वाराणसी में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से क्या असर होगा? नया बदलाव क्या होगा? इस पर चर्चा की जाएगी. छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधकों के लिए इस पर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details