उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला हिंसा और कानूनी अधिकार विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन - legal rights

वाराणसी के सेवापुरी आराजीलाइन ब्लॉक के गहरपुर ग्राम पंचायत में किशोरियों ने महिला हिंसा के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की शपथ ली और कानूनी महिला अधिकार के बारे में जाना.

etv bharat
किशोरियों को महिला आधिकारों के प्रति किया गया जागरुक

By

Published : Dec 4, 2020, 5:05 PM IST

वाराणासी: सेवापुरी आराजीलाइन ब्लॉक के गहरपुर ग्राम पंचायत में मुहीम संस्था की तरफ से आयोजित दो दिवसीय महिला हिंसा और कानूनी अधिकार विषय पर आधारित केंद्रित प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन हो गया.


महिला हिंसा के खिलाफ सोलह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत मुहीम संस्था लगातार ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. जिसके तहत गहरपुर ग्राम पंचायत के दशरथपुर गांव में किशोरियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें दशरथपुर, गहरपुर, करमसीपुर, गोविंदपुर, कोटिला और तेंदुई गांव की करीब 45 किशोरियों ने हिस्सा लिया.


संस्था की अध्यक्ष स्वाति सिंह ने बताया कि किशोरियों और महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करना बेहद जरूरी है तभी हम कानून और सरकारी योजनाओं को सरोकार से जोड़ पाएंगें.

कार्यक्रम का समापन किशोरियों ने लैंगिक हिंसा और भेदभाव के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की सामूहिक शपथ लेकर की. किशोरियों ने शपथ लिया कि वे किसी भी तरह की हिंसा को चुपचाप सहने की बजाय आवाज उठाएंगी और महिला एकता व संगठन को मजबूत कर महिला नेतृत्व को भी बढ़ावा देने में अपना योगदान देंगी.


कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वाति सिंह, रामकिंकर कुमार, अंजलि राय, काजल पटेल, पुष्पा, सेजल, अनामिका, ऋतु, अन्नू, विमला, नीता व उनके साथी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details