वाराणसी: अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक रविवार को समाप्त हो गई. बैठक में 100 से ज्यादा साधु-संतों ने हिस्सा लिया. दो दिन की इस बैठक में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धर्म का अवलोकन किया गया. साथ ही 11 बिंदुओं पर चर्चा भी की गई. जिसमें मुख्य रुप से श्री राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रचार प्रसार, लव जिहाद, धर्मांतरण, घर वापसी, मुख्य विषय पर चर्चा हुई.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा अभियान
दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक में संतो ने कहा कि अगर धर्म की दृष्टि से देखा जाए तो यह सबसे बड़ा जनसंपर्क अभियान होगा. जिसमें 42 दिनों तक विश्व हिंदू परिषद साधु संत देश भर में 12 करोड़ों परिवारों से 7 करोड़ हिंदुओं से राम मंदिर के लिए धन संग्रह करेंगे.