उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय संत समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न - akhil bhartiya sant samiti

यूपी के वाराणसी में अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक रविवार को संपन्न हुई. बैठक में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धर्म का अवलोकन भी किया गया.

अखिल भारतीय संत समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न.
अखिल भारतीय संत समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न.

By

Published : Jan 3, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 7:27 PM IST

वाराणसी: अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक रविवार को समाप्त हो गई. बैठक में 100 से ज्यादा साधु-संतों ने हिस्सा लिया. दो दिन की इस बैठक में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धर्म का अवलोकन किया गया. साथ ही 11 बिंदुओं पर चर्चा भी की गई. जिसमें मुख्य रुप से श्री राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रचार प्रसार, लव जिहाद, धर्मांतरण, घर वापसी, मुख्य विषय पर चर्चा हुई.

जानकारी देते महामंत्री स्वामी जितेंद्र आनंद.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा अभियान
दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक में संतो ने कहा कि अगर धर्म की दृष्टि से देखा जाए तो यह सबसे बड़ा जनसंपर्क अभियान होगा. जिसमें 42 दिनों तक विश्व हिंदू परिषद साधु संत देश भर में 12 करोड़ों परिवारों से 7 करोड़ हिंदुओं से राम मंदिर के लिए धन संग्रह करेंगे.

गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने का प्रयास
अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्र आनंद ने बताया कि अयोध्या का श्री राम मंदिर और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नजरिए से देखा जाए तो इतना बड़ा व्यापक जन अभियान आज तक के इतिहास में कभी किसी ने नहीं चलाया.

संतों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के चल रहे काम का अवलोकन भी संतों ने किया. इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश भर के सभी प्रांत के संत काशी में पधारे हुए हैं.

इसे भी पढे़ं-कोविड-19 ने बुक सेलर्स की भी 'सांसें फुलाईं', जानें कितना रह गया व्यापार

Last Updated : Jan 3, 2021, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details