वाराणसी:खुद को IPS बताकर छात्रा को ब्लैकमेल करके रुपये ऐंठने वाले 2 साइबर ब्लैकमेलर को वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने झांसी से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की शिनाख्त झांसी जिले के गुरसराय थाना के सरसेड़ा निवासी चंद्रपाल परिहार और उसके साथी सगरा निवासी मोहम्मद नासिर के तौर पर हुई है. वहीं, दोनों के खिलाफ लंका थाने में BHU की छात्रा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, दोनों आरोपियों से पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा.
चंद्रपाल परिहार खुद को IPS अफसर अंकित गुप्ता बताकर कॉलेज-यूनिवर्सिटी की छात्राओं और महिलाओं को वाट्सअप कॉल करता था. अपने वाट्सअप नंबर की डीपी पर वह DIG लिखकर रखता था. कॉल करके वह कहता था कि मैं लखनऊ से बोल रहा हूं. तुम्हारी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल हो रही है. तुम न्यूड होकर अपनी बॉडी मैच कराओ. इधर से महिला पुलिसकर्मी वीडियो कॉल पर तुम्हारी बॉडी मैच करेंगी. तुम्हारे पास जल्द ही लोकल पुलिस भी जाएगी.
यदि छात्रा या महिला मना करती थी तो उसे धमकाता था कि सहयोग नहीं करोगी तो अनावश्यक कानूनी पचड़े में फंस जाओगी. जिस छात्रा या महिला के पास कॉल जाती थी. वह चंद्रपाल की धमकी से डर कर वॉट्सऐप कॉल पर न्यूड हो जाती थी और फिर वह फोटो या वीडियो बना लेता था. इसके बाद चंद्रपाल उसी फोटो या वीडियो के सहारे ब्लैकमेल कर नासिर के बैंक अकाउंट में पैसा मंगवाता था.दो मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस ने सर्विलांस और बैंक अकाउंट की मदद से दोनों को ट्रेस कर पकड़ा है.