वाराणसीः कैंट पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को टकटकपुर गैस गोदाम तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों अपराधी मुमताज खां और मोहम्मद अहमद हैं. ये दोनों नवापुरा, थाना आदमपुर के रहने वाले हैं. दोनों अभियुक्तों पर आदमपुर थाना और दशाश्वमेध थाना में हत्या के प्रयास और गैंगेस्टर सहित अन्य मामलों मे मुकदमा दर्ज है.
पढ़ेंः-बनारस में बढ़ा प्रदूषण का खतरा, खतरे के निशान पर पहुंचा पॉल्यूशन लेवल
कैंट पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है. ये दोनों पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और कई घटनाएं ऐसी हैं जो अंजाम देने की फिराक में थे. इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान जो भी मामले सामने आएंगे उन मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-आनंद कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक