वाराणासीः लोगों की सुरक्षा में लगी पुलिस को कई तरह के अप्रत्याशित घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इन घटनाओं में पुलिस खुद भी अराजक तत्वों का निशाना बन रही है. बीती रात भी पुलिस को कुछ ऐसी ही घटना का सामना करना पड़ा, जिसमें कुछ शराबियों ने पुलिस की टीम पर अचानक हमला कर दिया. हमले में दो सिपाही घायल हो गए.
दरअसल, वाराणासी सेवापुरी रोहनिया थाना क्षेत्र के मतालदेई चौकी अंतर्गत परशुपुर गांव में कुछ दिन पहले आभूषण की दुकान में चोरी की घटना हुई थी. पुलिस को यहां संदिग्ध के मौजूद होने की सूचना मिली. जिसपर पुलिस की टीम गांव पहुंची थी. यहां मौजूद कुछ शराबियों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. हमले में दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इंस्पेक्टर रोहनिया ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी जगह पर आभूषण की दुकान में सेंघ लगाकर चोरी हुई थी. मातलदेई चौकी प्रभारी संदिग्ध लोगों की सूचना पर सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया, इसी बीच अन्य लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. हमले में सिपाही सुनील की आंख के नीचे तथा तथा सिपाही उपेंद्र के पैर में चोटें आई हैं.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गश्त पर निकले सिपाहियों की टिप्पणी पर विवाद हुआ और शराब के नशे में धुत्त कुछ लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी. मामला मारपीट में बदल गया. जब तक मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचती तब तक शराबी फरार हो चुके थे. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. इंस्पेक्टर रोहनिया ने बताया कि चार लोग हिरासत में लिए गए हैं, जबकि कुछ लोग फरार हैं. मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.