उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: टिक-टॉक वीडियो बनाना पड़ा महंगा, दो ने गंवाई जान - टिक-टॉक वीडियो बनाने के दौरान दुर्घटना

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में तीन लड़के तेज रफ्तार बाइक चलाकर टिक-टॉक वीडियो बना रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित होकर उनकी बाइक दीवार से टकरा गई. बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

टिक-टॉक वीडियो बनाने के चक्कर दो लड़कों ने अपनी जान गंवाई.

By

Published : Jul 17, 2019, 3:13 PM IST

वाराणसी: जिले के रोहनिया थाना अंतर्गत हाईवे पर उस समय कोहराम मच गया, जब बाइक सवार तीन लड़के टिक-टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में दीवार से जा टकराए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर बैठे तीन लड़कों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक मारकंडे सिंह.


क्या है पूरा मामला

  • दरअसल कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर हैं, जिनका क्रेज नवयुवकों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
  • इससे पहले भी कई ऐसे गेम व सॉफ्टवेयर आ चुके हैं, जिसे सरकार ने बैन कर दिया है.
  • कुछ दिन पहले टिक-टॉक को बंद करने की खबर आई थी.
  • यह ऐप गूगल के प्ले स्टोर से हटा भी दिया गया था, लेकिन फिर से चालू हो गया.
  • युवाओं में यह बेहद ही लोकप्रिय है और युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर वीडियो बनाते हैं.
  • ऐसा ही एक घटना वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत हाईवे पर हुई.
  • तीन लड़के तेज रफ्तार में गाड़ी चला कर वीडियो बना रहे थे और गाड़ी अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई.
  • टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लड़कों की मौत मौके पर हो गई, जबकि एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिस तरीके से लड़कों ने अपनी तेज रफ्तार गाड़ी में टिक-टॉक वीडियो बनाने की कोशिश की यह बेहद ही गंभीर विषय है. कहीं न कहीं हम अभिभावकों से यही कहना चाहते हैं कि वह अपने बच्चों को जितना हो सके इस तरह के ऐप से दूर रखें. बच्चों को यह समझाने की जरूर कोशिश करें कि अपनी जान को जोखिम में डालकर कोई भी वीडियो न बनाएं.
-मारकंडे सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details