उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दो युवकों के शव मिले, हड़कंप - संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मुंबई से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दो युवकों के शव मिले हैं. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से मंडुआडीह ट्रेन सुबह 8:00 बजे पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 1039 श्रमिक सवार थे.

वाराणसी न्यूज
वाराणसी न्यूज

By

Published : May 27, 2020, 2:21 PM IST

वाराणसी: जिले के मंडुआडीह स्टेशन पहुंची मुंबई से श्रमिक एक्सप्रेस में दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसको लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं, वहीं डॉक्टरों की भी टीम बुलाई गई है.

श्रमिक स्पेशल में मिले संदिग्ध परिस्थितियों में शव

दोनों श्रमिकों में से एक जौनपुर का रहने वाला है जबकि दूसरे के बारे में कोई जानकारी अब तक नहीं मिल पा रही है. स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार का कहना है कि जब यह ट्रेन सुबह 8 बजे मंडुआडीह स्टेशन पर आकर खड़ी हुई तभी लोगों से सूचना मिली की दो बोगियों में दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है. हमने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. इसके बाद मौके पर मेडिकल टीम को भेजकर जांच कराई गई.

परिजनों की मानें तो मृतक दशरथ प्रजापति पहले से ही बीमार था और वह दिव्यांग भी था. डॉक्टरों ने उसे घर जाने की सलाह दी थी और वह घर की ओर आ रहा था. उसकी प्रयागराज स्टेशन पर मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details