वाराणसी.यूपीएसटीएफ और मीरा भाईंदर वसई विरार क्राइम ब्रांच यूनिट पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त टीम को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब 26 फरवरी को मुंबई के चर्चित बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान की हत्या में शामिल दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 26 फरवरी को थाना विरार क्षेत्रान्तर्गत डी-मार्ट के सामने मुंबई के चर्चित बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान पुत्र विक्रम सिंह चौहान की दिन-दहाडे़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में थाना विरार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. घटना के खुलासे के लिए मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रांच ने UPSTF से सहयोगा मांगा था. इसके पीछे बड़ा कारण यह था कि शुटर वाराणसी का बताया जा रहा था.