वाराणसी:नकली कोविड वैक्सीन बनाने के मामले में वाराणसी में 2 आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के अंतर्गत निरुद्ध किया गया है. लंका थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुए 5 आरोपियों में से 2 को जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने एनएसए (NSA) के तहत साधारण श्रेणी के बंदी के रूप में निरुद्ध करने का आदेश दिया है.
दोनों आरोपी जिला जेल में बंद लक्सा के रामापुरा निवासी राकेश थवानी और पठानी टोला चौक के संदीप शर्मा हैं. जानकारी के अनुसार वाराणसी में लंका थाना अंतर्गत नरिया के रोहित नगर कॉलोनी स्थित एक मकान में एसटीएफ (STF) ने छापा मारकर नकली कोविड टेस्टिंग किट, नकली वैक्सीन, पैकिंग मैटेरियल व मशीन बरामद की थी.