वाराणसीः सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल ने विश्वकल्याण, संस्कृत उत्थान, शान्ति एवं महामारी मुक्ति के लिए विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से पुरुषोत्तम मास के विशेष अवसर पर परिसर स्थित पंचदेव मन्दिर में भगवान विष्णु के भव्य विग्रह का विष्णु सहस्त्रनाम से तुलसी सहस्त्रार्चन किया.
इस दौरान कुलपति प्रो. शुक्ल ने बताया कि यह अधिकमास, मलमास या पुरुषोत्तम मास का पावन समय चल रहा है. भगवान विष्णु सृष्टि के पालनकर्ता हैं. इस माह में भगवान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ एवं भगवान विष्णु की उपासना करने से सबसे अधिक फलदायी होता है. इससे जीवन का हर पथ सहज, सरल और आसान हो जाता है.