वाराणसी:2021 की विदाई के साथ ही 2022 का भव्य स्वागत हर तरफ किया जा रहा है. देर रात में आयोजनों के बाद आज सुबह मंदिरों में भीड़ भाड़ देखने को मिल रही है. इन सबके बीच बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज साल के पहले दिन एक अलग और भव्य आयोजन संपन्न हुआ. श्री काशी विश्वनाथ धाम में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से पहली बार 1061 शंखवादकों ने एक साथ शंखनाद किया. सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि ओडिशा, राजस्थान, असम, मेघालय और बिहार समेत अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में यहां लोग पहुंचे. वहीं, 1061 लोगों ने एक साथ शंख ध्वनि कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की ओर कदम बढ़ाया और शंख ध्वनि से साल के पहले दिन का आगाज हुआ.
दरअसल, 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साथ ही एक महीने तक चलने वाले विविध आयोजनों के क्रम में बाबा विश्वनाथ के धाम में आज साल के पहले दिन एक भव्य और दिव्य आयोजन करने की प्लानिंग की गई थी. इसके लिए बाकायदा प्रयागराज के सरकारी विभाग की तरफ से वैकेंसी भी निकाली गई थी. जिसमें शंखनाद करने वाले लोगों को आमंत्रित किया गया था.
बदले में इन्हें मानदेय के रूप में 1000 रुपये और प्रशस्ति पत्र देने की बात भी कही गई थी. इसलिए सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि अलग-अलग राज्यों से लोगों ने आवेदन किए थे. 15 सौ से ज्यादा आवेदन आए थे. जिनमें से 1001 लोगों को शंखनाद के लिए बुलाया गया था. अपनी स्वेच्छा से भी बहुत से लोग यहां पर शंखनाद के लिए पहुंचे थे, जिनको इसमें शामिल किया गया.
इसे भी पढ़ें - 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 22,775 नए कोरोना केस, Omicron के 1,431 मामले