उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: किसान को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश - वाराणसी ताजा खबर

यूपी के वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र स्थित छितौना गांव में सोते हुए किसान पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है. वहीं आग लगने से झुलसे किसान को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत नाजुक है. किसान के बेटे ने एक नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पाही पर सो रहे किसान को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास.
पाही पर सो रहे किसान को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास.

By

Published : Oct 14, 2020, 4:01 PM IST

वाराणसी:जिले केचौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित छितौना गांव में पाही पर चारपाई बिछाकर सो रहे किसान को बीते मंगलवार रात पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया था. गंभीर रूप से झुलसे किसान राजेंद्र यादव को इलाज के लिए आशापुर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति खराब होने पर मरीज को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे भर्ती नहीं किया गया. इसके बाद गंभीर रूप से झुलसे किसान को महमूरगंज स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

पाही पर सो रहे किसान को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर एसपी ग्रामीण, सीओ पिण्डरा, एसओ चौबेपुर ने परिवार से पूछताछ की. एसओ चौबेपुर ने बताया कि घटना के बाद आग से झुलसे किसान के बेटे की तरफ से एक नामजद सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. नामजद मनीष यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी छितौना को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि राजेंद्र यादव गांव से कुछ दूर काली मंदिर के समीप सीवान में स्थित अपनी पाही पर बाहर चारपाई पर सो रहे थे, जहां पास की ही मड़ई में उनकी पत्नी शांति भी सोयी थीं. मंगलवार की आधी रात करीब दो बजे अचानक आवाज होने पर पत्नी शांति उठी तो देखा कि चारपाई पर आग जल रही थी. पत्नी चारपाई के पास पहुंची तो वहां पर पति नहीं था. कुछ दूर पर पति गंभीर रूप से जली अवस्था में जमीन पर पड़ा कराह रहा था. आनन-फानन में लोग आग से झुलसे किसान को इलाज के लिए आशापुर निजी अस्पताल ले गए और घटना की सूचना पुलिस को दी.

जलाने के लिए अपनाया यह तरीका
सोते हुए किसान राजेंद्र यादव को जलाने के लिए आरोपियों ने काफी शातिर तरीका अपनाया. चारपाई पर सोये किसान पर पेट्रोल छिड़का गया और फिर हरे गन्ने के सिरे पर साड़ी का टुकड़ा लपेटने के बाद उस पर भी पेट्रोल उड़ेला, जिसके बाद माचिस लगाकर कुछ ही दूर से ही घटना को अंजाम दिया गया. आग लगाकर भाग रहे युवक मनीष यादव को देखने की बात भी पुलिस के सामने जले किसान ने बयां की है.

जमीनी विवाद की चर्चा
गांव में घटना को लेकर तरह तरह के तर्क दिए जा रहे हैं. पूर्व में लोगों से जमीनी विवाद होने और सुलझ जाने के बाद भी इस तरह की दर्दनाक घटना घटित होने से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है. सुनने में यह भी आ रहा है कि किसान को मनीष नामक युवक द्वारा जिंदा जलाने की धमकी भी पूर्व में भी दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details