उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झारखंड में सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत, बनारस का था युवक - रोड एक्सीडेंट में मौत

धनबाद में सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी (driver died in road accident) है. तोपचांची थाना क्षेत्र हावड़ा नई दिल्ली मार्ग एनएच 02 पर गुरुवार अहले सुबह एक खड़ी ट्रक में दूसरी ट्रक ने टक्कर मार दी. युवक उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला बताया जा रहा है.

Etv Bharat
सड़क दुर्घटना

By

Published : Sep 22, 2022, 8:28 PM IST

धनबादः जिला में हावड़ा नई दिल्ली मार्ग एनएच 02 पर अहले सुबह सड़क दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत (driver died in road accident) हो गई. तोपचांची थाना क्षेत्र (Topchanchi police station) के मदैयडीह स्थित बांका पुल के पास ये हादसा हुआ है. दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची आगे की कार्रवाई कर रही है.

धनबाद में सड़क दुर्घटना (road accident in Dhanbad) में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी (Truck driver died) है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बांका पुल के पास तेज‌ रफ्तार से आ रही कोयला लोड ट्रक (HR 38 AB 7028) एनएच रोड किनारे खड़ी लोहा लोड ट्रक (RJ 01 JE 2287) को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोयला लदा ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त हो गयी और उसका ड्राइवर ट्रक में फंसा रहा गया. जोरदार चोट लगने की वजह से केबिन में फंसकर युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना की और शव निकालने की कोशिश की. लेकिन पुलिस और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर के शव को क्षतिग्रस्त केबिन से बाहर निकाला गया. युवक की शिनाख्त विजय कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत

यह भी पढ़ें-सड़क पार कर रही युवती को कार ने मारी टक्कर, घटना सीसीटीवी में कैद

यहां बता दें कि इस तरह का यह कोई पहला हादसा नहीं है. ऐसे हादसे अक्सर देखने को मिल रहे हैं. नेशनल हाइवे पर स्थित होटलों के आस-पास अक्सर जहां तहां वाहन खड़ी कर ड्राइवर खाना खाने चले जाते है या फिर आराम करते हैं. कभी कभी वो अपनी गाड़ियों में नहीं रहने के कारण उनकी जान बच जाती है. लेकिन सड़क पर चलने वाली अन्य वाहनों को खड़ी गाड़ियों का अंजादा नहीं होने के कारण वो अक्सर हादसे का शिकार होते हैं. क्योंकि हाइवे में तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियों खड़ी वाहनों में टक्कर मार देती है. जिससे कई जानें चली जाती हैं.

यह भी पढ़ें-सड़क मरम्मत कर रहे 5 मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 2 की मौत और 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details