उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सीरियल ब्लास्ट में मारे गए वकीलों को दी गई श्रद्धांजलि - varanasi latest news

वाराणसी में हुए 2007 सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों को आज कचहरी परिसर में श्रद्धांजलि दी गई. इक दौरान दर्जनों वकीलों ने नम आंखों से उस हादसे में मारे गए अपने साथियों को याद किया.

वाराणसी : सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Nov 23, 2019, 6:51 PM IST

वाराणसी:23 नवंबर 2007 का वो दिन जब काशी की जनता के ज़ेहन में आता है तब दिल दहला देने वाले बम धमाके की घटना की यादें ताज़ा हो जाती हैं. वाराणसी के जिला मुख्यालय के कचहरी में 13 साल पहले हुए इस बम काण्ड में बहुत से लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. हादसे ने काशी के वकीलों से लेकर आमजन को एक ऐसा जख़्म दिया है जो आज भी ताजा हैं.

सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

आज से ठीक 13 साल पहले हुए इस हादसा में काशी के बहुत से लोगों की जानें गईं. बहुत लोगों को जिंदगी भर न भरने वाला जख़्म मिला है. वाराणसी ने आज उन्हीं पीड़ितों और मरहूम लोगों को याद करते हुए कचहरी परिसर में उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इस मौके पर वकीलों ने घटना में मारे गए अपने साथियों के लिए दो मिनट का मौन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. केन्द्र सरकार से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति दोबारा न हो इसके लिए निवेदन भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details