वाराणसी: नगर निगम में शोकसभा आयोजित कर सहायक नगर आयुक्त रहे दिवंगत आशीष ओझा को श्रदांजलि दी गई. सहायक नगर आयुक्त की शुक्रवार को वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर गोपीगंज के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित चार पहिया वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी. इस सूचना से नगर निगम में शोक की लहर दौड़ गई. शनिवार को नगर निगम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों को गंगा आरती में दी गई श्रद्धांजलि
आशीष ओझा का निधन विभाग की व्यक्तिगत क्षति
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने सहायक नगर आयुक्त को याद करते हुए कहा कि ये बहुत दुःखद घटना है. आशीष ओझा का असामयिक निधन विभाग की व्यक्तिगत क्षति है. उनके सभी प्रियजन और जानने वाले शोकाकुल हैं. उनके कार्य करने का तरीका बहुत ही सुलझा हुआ था. यह ऐसी घटना है कि जिसके बारे में बहुत कुछ कहते नहीं बनता. उनकी असमय मृत्यु से हम सभी स्तब्ध हैं. भगवान उनके परिजनों को इस दुःख से उबरने की हिम्मत प्रदान करे.
इसे भी पढे़ं-नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, हर आंख में थे आंसू
परिजनों की होगी हर संभव मदद
महापौर मृदुला जायसवाल और नगर आयुक्त ने दिवंगत सहायक नगर आयुक्त आशीष के परिजनों हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.