वाराणसी: सेवापुरी अराजी लाइन विकास खण्ड क्षेत्र स्थित संजोई गांव में डॉक्टर सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर अपना दल गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल तथा सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सहित कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराधियों का प्रदेश हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाना चाहिए और साथ ही प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए.
प्रदेश में अपहरण कुटीर उद्योग के रूप में विकसित
राजभर ने कहा कि सरकार पुलिस के बल पर गुंडागर्दी कर रही है. अपराध तथा अपराधियों को बढ़ावा देना, इस सरकार का मुख्य कार्य हो गया है. प्रदेश में अपहरण कुटीर उद्योग के रूप में विकसित हो रहा है. हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार इस सरकार की दिमाग की उपज हैं. उन्होंने कहा कि आज सोनेलाल की पुण्यतिथि मनाने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी, अपना दल, जन अधिकार पार्टी, राष्ट्र उदय पार्टी के लोग मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाकर श्रद्धेय सोनेलाल के सपनों को साकार करने का संकल्प लेंगे.