वाराणसी: लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के हुकूलगंज स्थित एक ट्रैवेल एजेंसी में काम करने वाले ड्राइवर शरजील वसीम (45) ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि शरजील वसीम के बेटे का कई फोन न उठने पर बेटे ने ट्रेवल एजेंसी को फोन कर पिता के बारे में जानकारी ली, इसके बाद मामले की जानकारी हुई.
बता दें कि मामला लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के हुकूलगंज स्थित वरुणानगरम कॉलोनी का है. जहां एक ट्रैवेल एजेंसी में काम करने वाले ड्राइवर शरजील वसीम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि शरजील वसीम का एक 10 साल का बेटा है, जो घटना के दौरान अपने ननिहाल फैजाबाद में है. इस दौरान उसने कई बार पिता को फोन किया. पिता का फोन न उठने पर बेटे ने ट्रेवल एजेंसी को फोन कर पिता के फोन न उठाने की बात बताई.
इसके बाद एजेंसी संचालक समेत कुछ लोग वरुणानगरम कॉलोनी की नेमत मंजिल बिल्डिंग में पहुंचे. वहां देखा तो शरजील का शव फांसी के फंदे में लटकता मिला. स्थानीय लोगों का मानना है कि पहली पत्नी के छोड़ के बाद दूसरी पत्नी भी शरजील को छोड़कर मुंबई चली गई. जिसके बाद से वो डिप्रेशन में रहता था. उन्होंने आशंका जताई कि इसी के चलते शरजील ने यह कदम उठाया होगा.