वाराणसी: लॉकडाउन 5.0 में सोमवार से परिवहन विभाग की बसों को चलाने की अनुमति दे दी गई. ऐसे में सुबह से कुछ शर्तों के साथ बसें शुरू कर दी गईं. देश में लगभग 200 ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं ताकि जितने भी प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं, वह अपने घर तक पहुंच सकें.
वाराणसी: परिवहन विभाग ने सोमवार से शुरू की बस सेवा - लॉकडाउन 5.0
सोमवार से परिवहन विभाग की बसों का संचालन शुरू हो गया है. इसी के तहत वाराणसी शहर में भी सुबह से कुछ शर्तों के साथ संचालन शुरू हो गया.
मास्क लगाना अनिवार्य
रोडवेड बसें कुछ शर्तों के साथ चलाई जा रही हैं. इसमें यात्रियों के लिये मास्क लगाना अनिवार्य होगा. हाथों को सैनिटाइज करते रहना है. बिना थर्मल स्क्रीनिंग के रोडवेज अड्डे पर प्रवेश करना वर्जित होगा. प्रवेश के दरमियान थर्मल स्क्रीनिंग के बाद यात्री को जिले का नाम और अपना कॉन्टेक्ट नंबर नोट कराना पड़ेगा.
ट्रेनों की आवाजाही शुरू
वहीं सोमवार से ट्रेनों को भी आवाजाही शुरू कर दी गई है. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर अपने इच्छानुसार क्वॉरंटाइन होने वाले यात्रियों को स्टेशन पर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. रेलवे की शर्त है कि ट्रेनों में सीट से ज्यादा यात्री यात्रा नहीं करें.