वाराणसी: कमिशनरेट वाराणसी में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने एवं प्रशासनिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत 10 इंस्पेक्टरों के साथ दो उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण शनिवार को किया गया. इनमें कोतवाली, जैतपुरा, सिंधौरा और कपसेठी थाना के प्रभारियों का ट्रांसफर शामिल है.
बता दें कि वाराणसी की कोतवाली थाना प्रभारी अश्वनी कुमार चतुर्वेदी को स्थानांतरित कर जैतपुरा थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है.जैतपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक मथुरा राय को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि 29 जुलाई को जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ही ताजिया ले जाने को लेकर शिया-सुन्नी के बीच विवाद हुआ था जिसमे पथराव भी हुआ था.
वहीं मॉनिटरिंग सेल के प्रभारी रहे नरेंद्र कुमार मिश्रा का स्थानांतरण किया गया है.इसके अलावा कपसेठी थाना के सतीश कुमार यादव को डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है जबकि डायल 112 के प्रभारी रामायण यादव को केवीएम/ जीवीएम सुरक्षा में लगाया गया है.
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में 10 इंस्पेक्टर व 2 उपनिरीक्षक का ट्रांसफर - वाराणसी की खबरें
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में 10 इंस्पेक्टर व 2 उपनिरीक्षक का ट्रांसफर हुआ है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
वहीं डीसीआरबी के प्रभारी प्रवीण कुमार का स्थानांतरण कर कपसेठी थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. भेलूपुर थाने के परमहंस गुप्ता को स्थानांतरण के बाद डीसीआरबी का प्रभार बनाया गया है. पुलिस लाइन में तैनात वीरेंद्र सिंह को भेलूपुर थाने के निरीक्षक अपराध, पुलिस लाइन में तैनात गोपाल कन्हैया को निरीक्षक अपराध थाना सारनाथ बनाया गया है.
पुलिस लाइन में तैनात अनूप कुमार वर्मा का स्थानांतरण निरीक्षक अपराध थाना कैंट के पद पर किया गया है. वहीं, सिंधोरा थानाध्यक्ष आशीष मिश्र को कोतवाली थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है जबकि नदेसर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश कुमार को सिंधौरा थानाध्यक्ष बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः लोगों के जीवन में खुशियां ला रहा आईएएस अफसर का 'मिशन मुस्कान', अपनों से मिल चुके कई बिछड़े बच्चे