वाराणसीःजिले केबनारस रेलवे स्टेशन के आउटर एरिया में मालगाड़ी की चार बोगियां बेपटरी हो गई. मालगाड़ी वाराणसी से प्रयागराज आ रही थी. कहा जा रहा है कि मालगाड़ी के बीच में किसी जानवर के आने की वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद हादसा हुआ. चार बोगी बुरी तरह से पटरी होने से से इधर-उधर कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस रेलवे स्टेशन से पहले यार्ड में लगभग रात के 10:00 बजे एक बड़ा हादसा हुआ है. यह हादसा रेलवे ट्रैक पर प्रयागराज जा रही एक मालगाड़ी के इमरजेंसी ब्रेक लगने के बाद सामने आया है. फिलहाल हादसे की भयावहता इतनी ज्यादा है कि रेलवे ट्रैक पर चारों तरफ सिर्फ मालगाड़ी के बोगियां ही दिखाई दे रही थी. फिलहाल रेलवे की तरह से राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन प्रयागराज रूट पर चलने वाली कई गाड़ियां प्रभावित हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पटना से आ रही काशी पटना एक्सप्रेस समेत गोरखपुर से आने वाली इंटरसिटी और रात में जाने वाली पवन एक्सप्रेस को अलग-अलग प्लेटफार्म पर रोका गया है, जबकि कुछ अन्य ट्रेनों पर भी इस हादसे का असर पड़ सकता है.
डीआरएम ने बताई हादसे की वजह
घटना के बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम रामाश्रय पांडेय ने बताया कि याद से कुछ पहले रेलवे ट्रैक पर एक भैंसा आ गया था. इसे बचाने के चक्कर में मालगाड़ी के पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. जिसकी वजह से एक के बाद एक वैगन पलटते चले गए. दो वैगन तो बुरी तरह से ट्रैक पर पलट गए हैं, जबकि एक वैगन रेलवे ट्रैक को तोड़ता हुआ यार्ड की बाउंड्री वॉल से थोड़ा सा बाहर भी निकल गया है. पास में लगा एक बिजली का खंभा भी इस बोगी की चपेट में आया है. कुल चार वैगन हादसे में रेलवे ट्रैक से हटे हैं.
इसे भी पढ़ें-जल्द होगा लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे का विस्तार
ट्रैक पर खतरनाक मंजर
हादसे की वजह से ट्रेन की बोगियों के पहिए बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं और रेलवे ट्रैक पर चारों तरफ बिखरे पड़े हुए हैं. फिलहाल पूर्वोत्तर रेलवे के साथ उत्तर रेलवे की राहत बचाव टीमें मौके पर पहुंची हैं और रेलवे ट्रैक पर इधर-उधर बिखरे बोगियों के हिस्से को हटाने का काम जारी है. पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम का कहना है कि पूरी रात राहत एवं बचाव का कार्य जारी रहेगा और कल सुबह तक रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्लियर हो पाएगा. हालांकि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इसे भाग्य ही कहेंगे कि हादसा मालगाड़ी के साथ हुआ है.