वाराणसी: जिले के सेवापुरी विकास खंड के लेडुवाई गांव में जीरो बजट खेती को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खेती की लागत कम करके उत्पादन बढ़ाने की तकनीक सीख रहे किसानों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं जिलाधिकारी के आवास के पास खेतों में जीरो बजट खेती करने की शुरुआत की गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम सेवा भारती और कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया.
लालपुर न्याय पंचायत के लेडुवाई गांव में किसानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को लोक भारती के सम्पर्क प्रमुख एवं कृषि समृद्धि आयोग के सदस्य श्रीकृष्ण चौधरी ने सम्बोधित किया. उन्होंने बताया कि जीरो बजट खेती अपनाकर किसान मुख्य फसल का लागत मूल्य, उसके साथ बोई जाने वाली सहफसलों से ही निकाल सकते हैं. इतना ही नहीं बल्कि खाद, बीज और कीटनाशक बाजार से न खरीदकर किसान अपने अपने घर या खेत पर ही तैयार कर सकते हैं.
जीरो बजट खेती को अपनाने से न सिर्फ खेती की लागत कम होगी, बल्कि किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि गो आधारित प्राकृतिक खेती को अपनाने से फसलों पर प्राकृतिक आपदा और बीमारियों का प्रकोप नहीं होता है, जिससे फसलें सुरक्षित रहती हैं. इससे फसल सुरक्षा पर अनावश्यक खर्च भी नहीं करना पड़ता.