उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में रिलीज हुआ फिल्म 'द कन्वर्जन' का ट्रेलर - निर्देशक विनोद तिवारी

वाराणसी में डायरेक्टर और कलाकारों ने फिल्म द कन्वर्जन का ट्रेलर रिलीज किया. इस मौके पर डायरेक्टर और अभिनेत्री ने फिल्म से जुड़े पहलु साझा किए.

फिल्म 'द कन्वर्जन' का ट्रेलर रिलीज.
फिल्म 'द कन्वर्जन' का ट्रेलर रिलीज.

By

Published : Aug 13, 2021, 9:19 PM IST

वाराणसीः काशी में फिल्म डायरेक्टर विनोद तिवारी ने शुक्रवार को अपनी फिल्म द कन्वर्जन का ट्रेलर रिलीज किया. इस दौरान फिल्म के अभिनेता, अभिनेत्री और अहम किरादार निभाने वाले प्रतीक शुक्ला, रवि भाटिया व विंध्या तिवारी समेत अन्य कलाकार मौजूद रहे.

फिल्म 'द कन्वर्जन' का ट्रेलर रिलीज.

द कन्वर्जन नाम की लव जिहाद और धर्म परिवर्तन पर आधारित यह फिल्म ऐसे समय में आ रही है. जब धर्म परिवर्तन को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. निर्देशक विनोद तिवारी ने दावा किया कि ‘द कन्वर्जन’ फिल्म का कथानक लाजवाब है. यह संवेदनशील फिल्म सभी को पसंद आएगी. प्रेम त्रिकोण पर आधारित यह फिल्म काशी विश्वनाथ की नगरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के घाटों पर भी शूट हुई है.

इेसे भी पढ़ें-भोजपुरी एक्टर निरहुआ ने कहा, देश की अखंडता के लिए 'राष्ट्रवाद' जरूरी

डायरेक्टर विनोद तिवारी ने बताया कि काशी की जमीन से द कन्वर्जन फिल्म की शरुआत हुई थी. यहीं हमने इस फिल्म को शूट किया था. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के लिए बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी आया हूं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में कहानी लव जिहाद को एक ट्रैंगल लव स्टोरी के जरिए हमने दिखाया है. यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. वहीं फिल्म में अहम किरदार अदा करने वाली फिल्म की अभिनेत्री विंध्या तिवारी ने कहा कि ये मेरी पहली फिल्म है. मैं इस फिल्म में साक्षी मिश्रा का रोल अदा कर रही हूं. यह फ़िल्म एक लव स्टोरी है, जो बनारस में शूट हुई है. ये बहुत सारे लोग जानते है कि मेरी जन्मभूमि काशी ही है. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस फिल्म में कार्य करने का अवसर मिला. ये फिल्म समाज का एक आइना है. समाज में जो इस समय घटित हो रहा है, उसे इस फिल्म में दर्शाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details