वाराणसी : कमिश्नरेट वाराणसी के थाना फूलपुर पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लूट के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया है, वहीं कब्जे से घटना में प्रयुक्त आल्टो कार व लूटी गई सरिया से लदी ट्रेलर को बरामद किया है. सरिया लदी ट्रेलर की अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये है.
बता दें कि बीती 7 मई की देर रात में ट्रेलर पर लदी 41,860 किग्रा सरिया को हाइवे पिंडराई पुलिया पर एक सफेद रंग की आल्टो-कार में सवार छह व्यक्तियों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में थाना फूलपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी संतोष कुमार सिंह व पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन विक्रांत वीर ने तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले का सफल अनावरण करने के लिए पुलिस टीम को निर्देशित किया था. इस संबंध में थाना फूलपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि एसओजी व थाना फूलपुर पुलिस टीम ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. जिसके बाद एसओजी व थाना फूलपुर पुलिस टीम ने प्रतापगढ़ से लूटी गई ट्रेलर व सरिया सहित बरामद की है. वांछित अभियुक्त संजय कुमार तिवारी को कैथोली मोड़ से गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन आल्टो कार को बरामद किया गया है, वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है.
60 लाख की कीमत की सरिया से लदा ट्रेलर बरामद, जानिए पूरा मामला - सरिया से लदी ट्रेलर को बरामद
यूपी की वाराणसी में पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बीते दिनों लूटे गये सरिया से लदी ट्रेलर को बरामद किया है.
Etv Bharat