उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए 13 और 14 को रूट डायवर्जन, जानिए वैकल्पिक मार्ग

वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर (Shrikashi Vishwanath Temple Corridor) का उद्घाटन 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करेंगे. यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी (Traffic Police Commissionerate Varanasi) ने ट्रैफिक प्लान एडवाइजरी (Low traffic plan advisory) जारी किया गया.

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए 13 और 14 को यातायात परामर्श
यातायात परामर्श

By

Published : Dec 12, 2021, 4:50 PM IST

वाराणसी : श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर (Shrikashi Vishwanath Temple Corridor) का उद्घाटन 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करेंगे.

इस दौरान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शासन के अन्य अधिकारी व अन्य कई प्रांतों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री एवं 3000 से अधिक धर्माचार्य संत व अन्य गण्यमान्य लोग सम्मिलित होंगे.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए 13 और 14 को यातायात परामर्श

वहीं, 14 नवंबर को बरेका में मुख्यमंत्रीगण का सम्मेलन व अन्य भ्रमण कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. काशी का महत्व पुरातन काल से है. यहां लगभग 352 वर्षों के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) का पुनरुद्धार किया जा रहा है. इसे लेकर आम जनमानस में हर्षोल्लास की भावना है.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए 13 और 14 को यातायात परामर्श

कार्यक्रम के दौरान वाराणसी नगर क्षेत्र में यातायात का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है. इसे देखते हुए यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी (Traffic Police Commissionerate Varanasi) ने ट्रैफिक प्लान एडवाइजरी (Low traffic plan advisory) जारी की है. आम लोगों से वैकल्पिक व निर्धारित मार्गों का प्रयोग करने को कहा गया है.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए 13 और 14 को यातायात परामर्श

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान यातायात की सुगमता हेतु रोक-डायवर्जन प्लान

प्रधानमंत्री महोदय के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय हेलीपैड से बाबा काल भैरव मंदिर व राजघाट कार्यक्रम के दौरान चौकाघाट से तेलियाबाग, लहुराबीर पिपलानी कटरा मैदागिन चौराहा, कालभैरव मंदिर, विशेश्वरगंज तिराहा, मच्छोदरी गायघाट प्रहलादघाट, राजघाट, भदउचुंगी पुलिस बूथ तिराहा, राजघाट पुल सूजाबाद पुलिस चौकी तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए 13 और 14 को यातायात परामर्श


ये होंगे वैकल्पिक मार्ग

- पडाव चौराहा से रामनगर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं.
- चौकाघाट चौराहा से अंध्रापुल, मरीमाई, मलदहिया होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं.
- तेलियाबाग से मरीमाई, मलदहिया होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं.
- लहुराबीर से मलदहिया होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं.
- मैदागिन से हरिशचंद्र काॅलेज, औसानगंज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं.
- विशेश्वरगंज से गोलगड्डा होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए 13 और 14 को यातायात परामर्श

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर का लोकार्पण कार्यक्रम

- मैदागिन चौराहा से गोदौलिया चौराहा, रामापुरा चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

- इस मार्ग का प्रयोग करने वाले निम्न मार्गों से अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

- मैदागिन चौराहा से कबीरचौरा होते हुए पियरी चौकी बेनिया बाग तिराहा हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

- गोदौलिया चौराहा से रामापुरा चौराहा, बेनिया बाग तिराहा, लहुराबीर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते है.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए 13 और 14 को यातायात परामर्श

वहीं, प्रधानमंत्री के संत रविदास घाट से बीएलडब्लू प्रस्थान के दौरान

- रविदास गेट से लंका थाना, नगवा चौराहा संत रविदास घाट सामनेघाट पश्चिमी, नगवा चौकी तिराहा, मालवीय चौराहा, नरिया तिराहा, सुन्दरपुर चौराहा, भिखारीपुर तिराहा, वीएलडब्लू मुख्य द्वार सेंट्रल मार्केट तिराहा, ककरमत्ता ओवर ब्रिज, मंडुवाडीह चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

इसे भी पढ़ेःKashi Vishwanath Corridor inauguration: काशी में भव्य उत्सव शुरू, धोबिया नृत्य ने मोहा मन...

इन मार्गों का भी कर सकते हैं प्रयोग

- सामनेघाट पुल पश्चिमी से हरसेवा नंद काॅलेज की तरफ विश्व सुंदरी पुल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

- रविदास गेट से संकट मोचन मंदिर तिराहा से दुर्गाकुण्ड, चेतमणी, विजया माल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

- नगवा चौकी से सामनेघाट, हरसेवानंद काॅलेज होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

- मालवीय चौराहा से रविदास गेट होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

- चितईपुर चौराहा से कंदवा व नरिया से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

- मण्डुवाडीह से महमूरगंज रथयात्रा होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details