उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में महाशिवरात्रि पर ट्रैफिक डायवर्जन, जानें कौन सा मार्ग रहेगा बंद - वाराणसी में महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि के मौके पर वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर वाहनों को प्रतिबंधित करने के साथ ही रूट डायवर्जन लागू कर दिया है. अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार पुरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह डायवर्जन 28 फरवरी से दो फरवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेगा.

etv bharat
रूट डायवर्जन

By

Published : Feb 28, 2022, 5:43 PM IST

वाराणसी: महाशिवरात्रि पर विभिन्न मार्गों पर वाहनों को प्रतिबंधित करने के साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार पुरी के अनुसार यह प्रतिबंध व डायवर्जन 28 फरवरी की रात 10 बजे से दो फरवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेगा. मैदागिन से चौक, गोदौलिया होते हुए रामापुरा व रामापुरा चौराहे से गोदौलिया होते हुये मैदागिन तक सम्पूर्ण मंदिर मार्ग पर नो व्हीकल जोन रहेगा. इस दौरान शव वाहनों, फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.

वहीं, मैदागिन से चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनो को मैदागिन चौराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा. टाउन हाल की तरफ से आने वाले किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े भारी एवं हल्के वाहन को चौक की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को मैदागिन चौराहे के तरफ मोड़ कर विश्वेरगंज के रास्ते गोलगड्डा की तरफ भेजा जायेगा.

  • काशीपुरा के तरफ से आने वाले वाहनों को मैदागिन के तरफ डाइवर्ट कर दिया जाएगा. चौक थाने के सामने व ठठेरी बाजार तथा दालमण्डी के तरफ से आने वाले वाहनों को पूर्णतया रोक दिया जाएगा. वहीं, गुरुबाग की तरफ से आने वाले किसी प्रकार वाहनों को लक्सा थाने के आगे नहीं जाने दिया जायेगा. यह ट्रैफिक गुरुबाग से कमाच्छा की ओर तथा लक्सा से औरंगाबाद की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. इसके अलावा औरंगाबाद से बेनिया जाने वाली गली में प्रवेश नहीं करने दिया जायगा.
  • लहुराबीर से बेनियाबाग की तरफ तीन पहिया एवं भारी वाहन पर रोक रहेगी. वहीं लहुराबीर से मैदागिन की तरफ छोटे व निजी वाहन मैदागिन टाउन हाल पार्किंग तक जाने की इजाजत होगी.
  • बेनिया तिराहा से गिरजाघर की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें. इन वाहनों को लहुराबीर, पियरी की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा. बेनिया स्थित पार्किंग पर पार्क कराया जायेगा. यह ट्रैफिक बनिया से कबीरचौरा की तरफ मोड़ दिया जाएगा.
  • अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा चौराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को अन्य मार्गों पर मोड़ दिया जायेगा. भेलूपुर थाने के सामने से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहनों को भेलूपुर चौराहे से आगे नहीं जा पाएगे. इन वाहनों को कमच्छा की तरफ मोड़ दिया जायेगा.
  • रेवड़ी तलाब पार्क तिराहा से रामापुरा की तरफ जाने वाले वाहनों को रेवड़ी तालाब पार्क से आगे नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को भेलूपुर थाने की तरफ मोड़ दिया जायेगा.
  • उपरोक्त मार्ग से मिलने वाली बीच की गलियों से होकर आने वाले वाहनों पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा. ड्यूटी में लगे हुये अधिकारी-कर्मचारी यह सुनिश्चित करेगें कि प्रतिबन्धित क्षेत्र में वाहनों का आवागमन किसी भी दशा में न हो.
  • ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहन मैदागिन तक ही जायेगें. मैदागिन से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तक ये वाहन भी प्रतिबंधित रहेगें व गोदौलिया तक आने वाले विभागीय कर्मियों के दो पहिया वाहन को गोदौलिया में नगर निगम वाहन पार्किंग में पार्क किये जायेगें.
  • पुलिस बल एवं अर्द्ध सैनिक बलों को ड्यूटी पर ले जाने और ले आने के लिए प्रयोग किये जाने वाले बड़े वाहन केवल मैदागिन तक ही जा सकेगें. मैदागिन से चौक की तरफ जाने पर इन वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा. इन वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था थाना कोतवाली में की गई है.

महाशिवरात्रि पर लगने वाले बैरियर का स्थान
मैदागिन रोक, रामकटोरा मोड़, बुलानाला चढ़ाई के पहले, ठठेरी बाजार गली, श्रीराम भंडार गली, दालमण्डी गली, चित्रागली, बांस फाटक गली, केसीएम गली, गोदौलिया रोक, रामापुरा रोक, बेनियाबाग तिराहा, लक्सा थाना, रेवड़ी तालाब विपिन बिहारी इण्टर कॉलेज, पाण्डेय हवेली तिराहा थाना भेलूपुर, बनारस स्वर्ण मंदिर, सोनारपुरा मोड़, हथुआ मार्केट के पास गली में, सोनारपुरा पर भी बैरियर लग सकता है, क्योंकि सोनारपुर से गोदौलिया के तरफ आने वाले वाहनों को रोककर उन्हें वही मोड़ दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें- अब पूर्वांचल फतह की सपा ने बनाई रणनीति, हर सीट के लिए खास तैयारी



दो पहिया, छोटे व मध्यम श्रेणी के वाहनों की पार्किंग

  • बेनिया बाग मैदान: लहुराबीर और कबीर चौरा से आने वाले वाहनों को बेनिया बाग के सामने कराया जायेगा.
  • मजदा सिनेमा हाल की पर्किंग: गुरुबाग, रामापुरा से आने वाले वाहनों को मजदा सिनेमा हाल की पर्किंग में पार्क कराया जायेगा.
  • क्वींस कॉलेज लहुराबीर: बेनिया बाग की पार्किंग भर जाने के पश्चात क्वींस कॉलेज में वाहनों को पार्क कराया जायेगा.
  • सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसरः क्वींस कॉलेज परिसर के भर जाने के पश्चात वाहनों को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में पार्क कराया जायेगा.
  • कटिंग मेमोरियल स्कूल का मैदान: सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय परिसर के भर जाने के पश्चात कटिंग मेमोरियल के मैदान में वाहनों को पार्क कराया जायेगा.
  • नेशनल इण्टर कॉलेज, पीली कोठी: बिहार, चन्दौली की तरफ से आने वाले वाहनों को नेशनल इण्टर कॉलेज पीली कोठी के मैदान में पार्क कराया जायेगा.
  • भदऊ चूंगी के दाहिने तरफ रेलवे विभाग का मैदान: बिहार, चन्दौली की तरफ से आने वाले वाहनों को नेशनल इण्टर कॉलेज पीली कोठी के मैदान में पार्क कराया जायेगा.
  • मछोदरी पार्क का मैदान: गोलगड्डा की तरफ से आने वाले वाहनों को मछोदरी पार्क के मैदान में पार्क कराया जायेगा.
  • भारत माता मन्दिरः कैण्ट व इंगिलिसिया लाइन से होकर आने वाले वाहनों को भारत माता मन्दिर परिसर में पार्क कराया जायेगा.



    ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐ

ABOUT THE AUTHOR

...view details