वाराणसी: कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. सभी वर्ग इससे प्रभावित हैं. इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत व्यापारी वर्ग को हो रही है क्योंकि उनका सीधा संपर्क जनता से है. ऐसे में समय-समय पर जिलाधिकारी के द्वारा नई गाइडलाइन भी जारी की जा रही है कि किस प्रकार से व्यापारी खुद को सुरक्षित रखें. इसी क्रम में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन (कैट) ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्रक लिखकर यह पूछा है कि क्या करेंसी से कोरोना फैल सकता है. इस पर सरकार स्पष्टीकरण दें. कैट ने पत्रक में कहा है कि करेंसी कई सारे बीमारियों की संवाहक है. ऐसे में यह कोरोना महामारी के लिए कितना घातक है.
ईटीवी भारत से बातचीत में वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह बिल्लू ने कहा कि इस समय व्यापारियों की अन्य मुख्य समस्याओं को छोड़कर करेंसी की बात करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि कैट का यह बयान मूल रूप से प्रायोजित नजर आ रहा है क्योंकि वर्तमान में 50% व्यापारियों का लेनदेन करेंसी से होता है. ऐसे में समस्या को समाप्त करने की जगह लोगों में भय बनाया जा रहा है. मैं कैट का समर्थन कतई नहीं करता हूं.
कपड़ा व्यापारी मनोज कुमार दुबे ने कहा कि इस समय कोरोना से सबको सुरक्षित रखने की बात करनी चाहिए. हम मान लेते हैं कि डॉक्टर हर्षवर्धन ने अपने स्पष्टीकरण में कह दिया कि करेंसी से कोरोना फैल रहा है तो क्या जो करेंसी अभी फ्लोट कर रही है, उसे बंद कर दिया जाएग. यदि बंद कर दिया जाता है तो उसका विकल्प क्या है.