वाराणसी: मंडी शुल्क के विरोध में रविवार को जिले के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने वाराणसी के विशेश्वरगंज से बाइक रैली निकाली. यह रैली पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय पर ज्ञापन देने के साथ समाप्त हुई. व्यापारियों का कहना है कि जब तक मंडी शुक्ल नहीं हटेगा, तब तक उनका विरोध दर्ज जारी रहेगा.
वाराणसी में मंडी शुल्क को लेकर पूर्वांचल के व्यापारियों का लगातार तीन दिनों से विरोध जारी है. इसी कड़ी में रविवार को किराना व्यापारियों ने विशेश्वरगंज से बाइक रैली निकाली. रैली निकालकर व्यापारियों ने सरकार की तरफ से लगाए गए मंडी शुल्क का विरोध किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान व्यापारियों ने मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री नीलकंठ तिवारी और पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय में ज्ञापन दिया.
मंडी शुल्क के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी, बाइक रैली लेकर पहुंचे पीएम के संसदीय कार्यालय
मंडी शुल्क के विरोध में वाराणसी के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने वाराणसी के विशेश्वरगंज से बाइक रैली निकाली. यह रैली पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय पर ज्ञापन देने के साथ समाप्त हुई.
मंडी शुल्क के विरोध में व्यापारियों ने निकाली बाइक रैली
यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मंडी निदेशक को सौंपा ज्ञापन, मंडी शुल्क हटाने की मांग
वाराणसी किराना व्यापार समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मंडी शुल्क दोबारा लगाए जाने से व्यापारियों में नाराजगी है. इसको लेकर व्यापारी वर्ग लगातार कर रहा है. इसके साथ ही व्यापारियों ने बीते शुक्रवार को पूरा मार्केट बंद किया गया था. दूसरे दिन शनिवार को मशाल जुलूस निकाला गया. आज तीसरे दिन रविवार को बाइक रैली निकाली जा रही है. कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो विरोध जारी रहेगा.ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप