वाराणसी:रोहनिया थाना क्षेत्र में शनिवार को मिट्टी लदे एकट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोर को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इसके साथ ही दोनों ही मासूम बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Accident in Varanasi: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से स्कूटी सवार 2 मासूमों की मौत, किशोर घायल - accident in varasni
शनिवार को वाराणसी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई. दोनों ही मासूमों की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया.
रोहनियां थाना क्षेत्र के मुड़ादेव गांव से सैयद बाबा के पास मिट्टी लदा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार से जा रहा था. इसी दौरान तारापुर टिकरी के पास स्कूटी सवार 3 मासूम ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए. इस हादसे में स्कूटी पर बैठे आदित्य साहनी (8) पुत्र रामचंद्र और अंकित साहनी (10) पुत्र लकी साहनी की मौके पर मौत हो गई. जबकि धीरज शाहनी (15) गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने तत्काल घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की सूचना पर गांव में मातम फैल गया. हादसे से नाराज परिजनों ने 6 घंटे तक सड़क पर जाम लगा दिया.
सूचना पर रोहनिया पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. जबकि चालक मौके से फरार हो गया. सड़क पर जाम लगाए परिजनों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक तथा ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. इसके साथ ही खनन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.
मृतक अंकित की मां गुड़िया तथा आदित्य की मां सोनी देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक अंकित दो भाइयों में सबसे बड़ा था. जबकि मृतक आदित्य दो भाइयों में छोटा था. मृतक अंकित के पिता लकी फर्नीचर का कार्य करते हैं और मृतक आदित्य के पिता रामचंद्र साहनी मजदूरी का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करते हैं.
रोहनिया थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के बाद मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है. दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें- बरेली में ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत