वाराणसीःजिले में दो दोस्तों द्वारा युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार दोस्तों ने पार्टी करने के लिए भेलूपुर थाना अंतर्गत रहने वाले प्रदीप कुमार को अपने घर बुलाया था. इसके बाद प्रदीप की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया था. प्रदीप 10 मई से घर से लापता था, जिसकी लिखित शिकायत परिजनों ने भेलूपुर थाने में की थी. पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. बता दें कि मृतक प्रदीप (29) विवाह समारोह में स्टेज डेकोरेशन का कार्य करता था. जब से प्रदीप की मौत का पता चला है, तब से मां और पत्नी बेशुद्ध है.
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एडीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कलावती देवी ने थाना भेलूपुर पुलिस को 11 मई को एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें यह बताया था कि उनका बेटा 10 मई से लापता है, उसे उसका दोस्त राहुल पटेल बुलाकर घर से ले गया था. इस पर तुरंत एफआईआर दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई थी. इसके बाद पुलिस ने राहुल और उत्कर्ष पात्रा निासी खोजवा क्षेत्र को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्रदीप की हत्या करने स्वीकार की है. एडीसीपी ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक का शव नदी से बरामद कर लिया है.