वाराणसी:बढ़ती गर्मी ने बनारस की रौनक छीन ली है. शहर में जहां सैलानियों-दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी थी, वहां इस समय सन्नाटा पसरा नजर आता है. बनारस के घाटों पर सैलानियों का आना कम हो गया है. आने वाले सैलानी शाम को कुछ तादाद में नजर आते हैं या फिर सुबह-ए-बनारस देखने समय थोड़े बहुत सैलानी पहुंचते हैं.
- 50 डिग्री तापमान की वजह से बनारस घूमने आए सैलानियों को काफी दिक्कत हो रही है.
- जो सैलानी इस समय बनारस में हैं उनका कहना है कि वह सुबह दार्शनिक स्थलों पर जाते हैं या फिर शाम को सूरज ढलने के बाद निकलते हैं.
- गर्मी के कारण कई ऐसी जगह हैं जहां वह घूमने का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं.
- बढ़ती गर्मी की वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं.
- आने वाले सैलानियों का कहना है कि अगली बार से कभी गर्मी के समय में बनारस नहीं आएंगे.