उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देव दीपावली से पहले पर्यटक ले सकेंगे हॉट एयर बैलून का आनंद, काशी को आसमान से देखने का मिलेगा मौका - वाराणसी में देव दीपावली कब मनाया जाएगा

वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली से पहले तैयारी शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में यहां आने वाले पर्यटक 1 महीने हॉट एयर बैलून का आनंद ले सकेंगे.

etv bharat
हॉट एयर बैलून

By

Published : Sep 17, 2022, 7:24 PM IST

वाराणसी: काशी का सबसे बड़ा उत्सव देव दीपावली कार्तिक के महीने में दीपावली के बाद मनाया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन देवताओं ने काशी में दीवाली मनाई थी. इसलिए इसे देव दीपावली के नाम से जाना जाता है. समय के साथ बनारस के इस उत्सव को मनाने के लिए अब देश नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से लोग बनारस पहुंचते हैं. 2019 में कोविड-19 के कारण 2 सालों तक इस उत्सव का आनंद काशी में कोई नहीं ले पाया था, लेकिन इस बार जब सब कुछ सामान्य हो चला है तो काशी में देव दीपावली का पर्व भी उसी उत्साह के साथ मनाया जाएगा.

हर वर्ष की तरह इस बार भी देव दीपावली को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां भी मुकम्मल तौर पर की गई हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस पूरे आयोजन की निगरानी करते हैं. यही वजह है कि पर्यटकों को इस बार काशी के इस उत्सव को देखने का मौका जमीन से नहीं बल्कि आसमान की ऊंचाइयों से मिलेगा. इतना ही नहीं काशी की अद्भुत छटा को निहारने के लिए यहां आने वाले पर्यटक पूरे 1 महीने तक हॉट एयर बैलून का आनंद ले सकेंगे.

देव दीपावली

दरअसल, 7 नवंबर को देव दीपावली का पर्व मनाया जाना है. इसे लेकर बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है. होटल, गेस्ट हाउस, लॉज सब बुक हैं और गंगा में नौका संचालन के लिए भी तैयारियां की गई हैं. इन सबके बीच यहां आने वाले पर्यटकों को एक अलग आनंद देने के उद्देश्य से हॉट एयर बैलून उत्सव की शुरुआत की जाएगी. इस बारे में पर्यटन विभाग को जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ेंः वाराणसी में इस बार 7 नवंबर को देव दीपावली और गंगा महाआरती महोत्सव

पर्यटन विभाग के अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव का कहना है कि इस संदर्भ में कमिश्नर दीपक अग्रवाल के साथ हुई बैठक में सारी चीजें फाइनल हो चुकी हैं. अभी यहां आने वाले पर्यटकों को पिछले साल कुछ दिन के लिए किए गए हॉट एयर बैलून के रिस्पांस की वजह से इसे कॉमर्शियलाइज करके एक महीने तक चलाने की प्लानिंग की गई है. इसके लिए दो कंपनियों से बात भी हो गई है.

माना जा रहा है कि इनमें से एक कंपनी को ही फाइनल किया जाएगा. पूरे एक महीने तक टिकट के जरिए पर्यटकों को इस सुविधा का लाभ दिया जा सकेगा. पिछली बार यह सुविधा पर्यटन विभाग की तरफ से उपलब्ध करवाई गई थी, लेकिन इस बार हॉट एयर बैलून का आनंद ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट लेकर पर्यटक ले सकेंगे.

पढ़ेंः वाराणसी में गंगा पार चार महीने के लिए बसेगी टेंट सिटी, ये सुविधाएं मिलेंगी

कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे बढ़िया बात यह है कि इस हॉट एयर बैलून के जरिए जहां पर्यटक काशी की अद्भुत छटा को गंगा किनारे से लेकर शहर के अंदरूनी इलाके तक निहार सकेंगे, तो वहीं देव दीपावली के पर्व पर रात के वक्त जलने वाले लाखों दीयों की अद्भुत छटा को गंगा उस पार उड़ाए जाने वाले हॉट एयर बैलून पर जाकर भी देख सकेंगे.

पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव का कहना है कि इसके लिए विदेश से भी हॉट एयर बैलून को उड़ाने वाले पायलट बुलाए जा रहे हैं, क्योंकि हॉट एयर बैलून पुराने वाले 90% पायलट विदेश में ही इसे संचालित करते हैं. इसलिए अमेरिका फ्रांस इटली और इसराइल समेत कई अन्य जगह से हॉट एयर बैलून संचालित करने वाले पायलटों को बुलाया जा रहा है. यह सभी काशी आएंगे.

पढ़ेंः इतिहास में पहली बार बदली काशी में देव दीपावली की तिथि, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details