उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस की टेंट सिटी के सैलानी गंगा आरती भी कर सकेंगे - वाराणसी की टेंट सिटी

काशी में तैयार हो रहे हैं तंबुओं के शहर के सैलानियों को सरकार कई तरह की सुविधाएं देनी जा रही है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
टेंट सिटी के सैलानियों को मिलेगा गंगा आरती करने का मौका, मौज मस्ती के साईं धर्म और आस्था की भी मिलेगी झलक

By

Published : Jan 2, 2023, 7:45 PM IST

वाराणसी: योगी सरकार (Yogi Government) काशी में पर्यटन (Tourism in Kashi) के क्षेत्र में नित नए आयाम जोड़ रही है. सरकार काशी के गंगा तट पर तम्बुओं का शहर (tent city in Banaras) बसा रही है. गंगा किनारे रेत पर बसने वाली टेंट सिटी में काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती (Ganga Aarti) का भी आयोजन होगा. पर्यटक खुद भी मां गंगा की आरती कर सकेंगे. टेंट सिटी काशी के ऐतिहासिक घाटों के ठीक सामने रेत पर बस रही है. गंगा किनारे तंबुओं के शहर से पर्यटक ख़ूबसूरत धनुषाकार घाटों का नजारा देख सकेंगे. टेंट सिटी की शुरुआत 15 जनवरी से प्रस्तावित है.

काशी के कायाकल्प के बाद इसके बदलते स्वरुप को निहारने के लिए वाराणसी में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में योगी सरकार पर्यटकों को काशी और मां गंगा का अनूठा अहसास दिलाने के लिए गंगा के तट पर टेंट सिटी बसा रही है. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि टेंट सिटी बना रही दो कंपनियों को 10 जनवरी तक कामों को अंतिम रूप देने को कहा गया है.

काशी के घाटों का आकर्षण पूरी दुनिया में है. काशी का अल्हड़पन व गंगा किनारे बसे घाटों की जिंदगी, उनके जीवन का दर्शन व गंगा के अहसास के लिए यहां पूरे विश्व से लोग आते है. तंबुओं में प्रवास करने वाले सैलानी काशी की प्रसिद्ध सुबह-ए-बनारस की छठा के अहसास के साथ मां गंगा की आरती भी कर सकेंगे. दुनिया के सबसे प्राचीन व जीवंत शहर काशी में 15 जनवरी से टेंट सिटी सैलानियों से गुलजार होगी.

एक कंपनी के कार्यकारी निदेशक प्रोलिना बराड़ा ने बताया की काशी की गंगा आरती पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है इसलिए सैलानियो के लिए प्रातः मां गंगा की आरती कराई जाएगी. मां गंगा के तट पर बसने वाली टेंट सिटी की आरती बेहद ख़ास होगी. अर्चकों के साथ ही सैलानी भी खुद अपने हाथों से मां गंगा की आरती कर सकेंगे. फिलहाल अब तक टेंट सिटी में 200 से ज्यादा बुकिंग आ चुकी है.

ये भी पढ़ेंः लकड़ी लेने जंगल गई महिला का लहूलुहान हालत में मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details