वाराणसी :धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी सैलानियों की बेहद पसंदीदा जगह है. यहां दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं. पूरी दुनिया में प्रसिद्ध 'सुबह ए बनारस' देखना हर पर्यटक की इच्छा होती है. काशी के घाटों पर पैदल घूमते हुए या फिर नौकाओं पर गंगा की लहरों में लोग बनारस की सुबह का आनंद लेते हैं, लेकिन इन दिनों सुबह ए बनारस का दीदार नहीं हो रहा है.
गंगा में बाढ़ ने पर्यटकों को किया मायूस, सुबह-ए-बनारस का दीदार हुआ मुश्किल - गंगा का बढ़ा जलस्तर
पहाड़ों में बारिश होने के कारण गंगा में अभी भी पानी का बढ़ाव जारी है. इससे बनारस आने वाले पर्यटकों को न ही घाटों पर टहलने का मजा मिलेगा और न ही सुबह-ए-बनारस का दीदार होगा.
गंगा का बढ़ा जलस्तर, पर्यटकों को लौटना पड़ा मायूस
अपने वास्तविक जलस्तर से गंगा काफी ऊपर है. केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार की सुबह तक गंगा का जलस्तर 63.88 मीटर रिकॉर्ड किया गया जिसके बढ़ने का सिलसिला अभी भी जारी है.
गंगा के बढ़ते जलस्तर ने पर्यटकों को किया मायूस-
- दरअसल 84 घाटों की लंबी श्रंखला पर पैदल घूमते हुए लोग गंगा घाट के साथ बनारस की सुबह का मजा लेने पहुंचते हैं.
- इसके साथ ही नौकाओं पर भी घूमते हैं लेकिन पानी से घाटों पर पहुंचने में समस्या हो रही है.
- प्रशासन ने गंगा में उफान की वजह से नौका संचालन पर भी रोक लगा रखी है.
- इससे पर्यटक बनारस की सबसे खास सुबह का मजा नहीं ले पा रहे हैं.