वाराणसी:बाबा विश्वनाथ की अनोखी नगरी काशी को देखने के लिए सात समंदर पार से पर्यटक आते हैं. प्राचीन शहर दूर-दूर से आए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. वहीं पर्यटक भी गंगा रम्य तट पर अर्ध चंद्राकर बसे शहर की छटा मां गंगा की गोद में बैठकर निहारते हैं.
बाढ़ के चलते निराश दिख रहे हैं पर्यटक
विश्व सहित भारत के कोने- कोने से पर्यटक मंदिर गली और घाटों के शहर को देखने आते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण देश-विदेश से आने वाले लोगों को मायूस होना पड़ा है. क्योंकि न ही वे पैदल घाट घूम पा रहे हैं और साथ ही साथ नाव संचालन बंद होने के कारण पर्यटकों को मायूसी का सामना करना पड़ा रहा है. खिड़कियां घाट से लेकर अस्सी घाट तक सारे घाट जलमग्न हैं.