उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टूरिज्म को बढ़ाने के लिए बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने की बैठक - tourist transport association meeting

यूपी के वाराणसी में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए टूर ऑपरेटरों की बैठक हुई. वाराणसी में किस तरह से टूरिज्म को फिर से पटरी पर लाया जाए, इस विषय पर चर्चा की गई.

etv bharat
बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की हुई बैठक

By

Published : Feb 25, 2021, 3:16 PM IST

वाराणसी:बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने गुरुवार को एक होटल में नए सत्र में बैठक की. इस दौरान एसोसिएशन ने समस्त ट्रांसपोर्टर, टूर ऑपरेटर और ट्रैवल एजेंटों के साथ बैठक कर कई अहम मुद्दों पर बात की. वाराणसी में किस तरह से टूरिज्म को फिर से पटरी पर लाया जाए इस विषय पर चर्चा की गई.

टूर ऑपरेटरों की हुई बैठक
बैठक में प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने बताया कि वाराणसी भारतीय और विदेशी पर्यटकों का हब है. यहां पूरी दुनिया से पर्यटक आते हैं. कोरोना के चलते यहां के ट्रांसपोर्टर और ऑपरेटरों के रोजगार की स्थिति काफी बिगड़ गई है. हम सरकार से नई पहल की मांग करते हैं. टूरिज्म से जुड़े लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. केंद्र और राज्य सरकार टूरिज्म को बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान और पैकेज दे.

बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि राज्य सरकार से यही मांग है कि जितने भी टूरिस्ट गाड़ियां हैं, उसका टैक्स 50 प्रतिशत किया जाए. इससे पर्यटक को कम रेट में अच्छी पैकेज की सुविधा देकर अपनी तरफ बुला सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details