वाराणसीःधर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में एक बार फिर घाटों पर रौनक लौटने लगी है. बनारस के घाट जो बाढ़ के पानी के कारण पूरी तरह से जल मग्न हो गए थे, अब मां गंगा का जलस्तर घटने के साथ घाटों पर रौनक बढ़ने लगी है. जिले के अस्सी घाट, हरिश्चंद्र घाट दशाश्वमेध, राजेंद्र प्रसाद, शीतला घाट, केदार घाट, तुलसी घाट इन सब घाटों पर एक बार फिर से पर्यटक लौटने लगे हैं और फिर से बनारस का घाट अपने पुराने रंग में दिखने लगा है.
बनारस के घाटों पर लौटने लगी रौनक, लोगों में उत्साह
वाराणसी के गंगा घाटों पर एक बार फिर रौनक लौटने लगी है. पिछले दिनों घाट पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण लोगों और सैलानीयों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा था. मल्लाह और घाटों के किनारे रहने वाले लोगाें ने प्रशासन के रुख का इंतजार न करते हुए खुद ही घाटों पर से गंगा के गाद को साफ करने की पहल शुरु कर दी है.
varanasi ghat