उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस के घाटों पर लौटने लगी रौनक, लोगों में उत्साह - धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी

वाराणसी के गंगा घाटों पर एक बार फिर रौनक लौटने लगी है. पिछले दिनों घाट पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण लोगों और सैलानीयों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा था. मल्लाह और घाटों के किनारे रहने वाले लोगाें ने प्रशासन के रुख का इंतजार न करते हुए खुद ही घाटों पर से गंगा के गाद को साफ करने की पहल शुरु कर दी है.

varanasi ghat

By

Published : Oct 17, 2019, 3:24 PM IST

वाराणसीःधर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में एक बार फिर घाटों पर रौनक लौटने लगी है. बनारस के घाट जो बाढ़ के पानी के कारण पूरी तरह से जल मग्न हो गए थे, अब मां गंगा का जलस्तर घटने के साथ घाटों पर रौनक बढ़ने लगी है. जिले के अस्सी घाट, हरिश्चंद्र घाट दशाश्वमेध, राजेंद्र प्रसाद, शीतला घाट, केदार घाट, तुलसी घाट इन सब घाटों पर एक बार फिर से पर्यटक लौटने लगे हैं और फिर से बनारस का घाट अपने पुराने रंग में दिखने लगा है.

घाटों पर रौनक लौटने लगी.
पिछले 2 महीने से गंगा के बढ़े जलस्तर के कारण यह पूरे घाटों पर मिट्टी और पानी जम गया था.इस वजह से पर्यटक के साथ स्थानीय लोग भी घाटों का आनंद नहीं ले पा रहे थे. ऐसे में अब स्थानीय लोग के साथ देशी-विदेशी पर्यटक भी बनारस की इन घाटों पर घाट वाक करते नजर आ रहे हैं.पर्यटक वीरू ने बताया आज से 2 महीने पहले यहां पर 20 फीट पानी था, हम लोग बनारस घूमने आए थे लेकिन घाटों पर नहीं घूम पाए. आए आज जब फिर हम घाटों पर आए तो घाट पहले जैसा हो गया है. अब हम घाटों पर बैठ सकते हैं घाटों पर घूम सकते हैं. बनारस अपने पुराने रंग में दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details