उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव आया पास तो मंत्री जी को आई फावड़े की याद, सड़क पर उतर कर शुरू किया यह काम - वाराणसी खबर

पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी दक्षिणी के वार्ड दशाश्वमेध में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान वह एक निर्माणाधीन गली की हकीकत जानने पहुंच गए और काम की गुणवत्ता परखने के लिए उन्होंने खुद फावड़ा उठाया और जुट गए. वहीं काम में गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने संबंधित कार्यदाई संस्था को चेतावनी भी दी है.

चुनाव आया पास तो मंत्री जी को आई फावड़े की याद.
चुनाव आया पास तो मंत्री जी को आई फावड़े की याद.

By

Published : Sep 2, 2021, 11:52 AM IST

वाराणसी: कहते हैं अगर कोई नेता अचानक से एक्टिव हो जाए और वह काम करने लगे जो शायद उसने बीते कई सालों में न किया हो तो समझ लीजिएगा चुनाव नजदीक आ गया है. ऐसे ही हथकंडे इन दिनों नेता अपनाने में लगे हुए हैं. अपने वोटर्स को रिझाने के लिए खुद सड़क पर उतर कर सफाई भी कर रहे हैं और चल रहे कामों की पड़ताल करने के नाम पर खुद फावड़ा उठाकर जनता को खुश करने की कोशिश भी कर रहे हैं. ऐसा ही वाराणसी में भी देखने को मिला. यहां योगी सरकार में मंत्री और शहर दक्षिणी से विधायक नीलकंठ तिवारी अचानक से एक निर्माणाधीन गली की हकीकत जानने पहुंच गए और काम की गुणवत्ता परखने के लिए उन्होंने खुद फावड़ा उठाया और जुट गए. इस दौरान काम में उन्हें कई गड़बड़ी भी मिली, जिसे लेकर उन्होंने संबंधित कार्यदाई संस्था को चेतावनी भी दी है.

पत्थर के नीचे भी जानी हकीकत
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र शहर दक्षिणी के वार्ड दशाश्वमेध में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. करीब चार घण्टे तक पैदल भ्रमण करते हुए सम्पूर्ण वार्ड में स्मार्ट सिटी के कार्यों को बारिकी से जांच की. उक्त वार्ड में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तगर्त वार्डों में सीवर, पेयजल की लाइन के बदलने का कार्य और करीब तीन पीसीसी की परत लगाने के बाद पत्थर लगाने का कार्य हों रहा है. मंत्री ने पत्थर के नीचे लगे हुए पीसीसी की परत की अत्यंत खराब गुणवत्ता को देखकर काफी नाराजगी व्यक्त की. निरीक्षण के दौरान पेयजल कनेक्शन कार्य और सीवर के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई.

चुनाव आया पास तो मंत्री जी को आई फावड़े की याद.

इसे भी पढ़ें-आचार्य जितेन्द्रानंद बोले- मौलाना मदनी अपने दकियानूसी विचार रखें अपने पास

पैदल टहलते रहे गलियों में
मंत्री डॉ. तिवारी ने दशाश्वमेध पुलिस चौकी के समीप से होते हुए केवल्य गली, अहिल्याबाई, मान मंदिर, त्रिपुरा भैरवी, रानी भवानी गली, मीरघाट, कालिका गली, विश्वनाथ कॉरिडोर आदि क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के अधिकारी, जलकल सचिव, वीडीए सचिव आदि संग भ्रमण करते हुए वहा हुए कार्यों की हकीकत जानी. सभी त्रुटियों को संबंधित अधिकारियों को सूचीबद्ध कराते हुए तीन दिनों के अंदर प्रत्येक कमी को दूर करने हेतु निर्देश दिया और हिदायत देते हुए अधिकारियों से कहा कि अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें. कई स्थानों पर मंत्री ने खुद फावड़े चलाकर गुणवत्ता को भी परखा.

चुनाव आया पास तो मंत्री जी को आई फावड़े की याद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details